एक ग़ज़ल
by apoorvmat
अंदर की आवाज़ सी रहती है
वो अनोखे अन्दाज़ सी रहती है
ढूँढता रहता हूँ ज़मीन पे उसको
वो किसी फ़राज़ सी रहती है
उसके ख़त खोले नहीं जाते
वो अनखुली दराज़ सी रहती है
कैसा ये गीत है रात गुनगुनाती
वो अनछुए साज़ सी रहती है
सब मनाते रहते हैं उसको
वो सबसे नाराज़ सी रहती है
मुझे कुछ मालूम नहीं ‘अपूर्व’
ये ज़िन्दगी राज़ सी रहती है
(जून २०२०)
Bohot umda!
Thanks 😊
खूबसूरत
Thanks!