एक ग़ज़ल

अंदर की आवाज़ सी रहती है
वो अनोखे अन्दाज़ सी रहती है

ढूँढता रहता हूँ ज़मीन पे उसको
वो किसी फ़राज़ सी रहती है

उसके ख़त खोले नहीं जाते
वो अनखुली दराज़ सी रहती है

कैसा ये गीत है रात गुनगुनाती
वो अनछुए साज़ सी रहती है

सब मनाते रहते हैं उसको
वो सबसे नाराज़ सी रहती है

मुझे कुछ मालूम नहीं ‘अपूर्व’
ये ज़िन्दगी राज़ सी रहती है

(जून २०२०)

Advertisement