मैं मेरी ग़लतियों का हासिल हूँ

by apoorvmat

छीना है जिन्होंने अमन तेरा
उनमें मैं भी शामिल हूँ
मैं मेरी ग़लतियों का हासिल हूँ

हूँ बेशक तेरा गुनहगार
तेरी ख़ुशियों का क़ातिल हूँ
मैं मेरी ग़लतियों का हासिल हूँ

थोड़ा सा सफ़िस्टिकेटेड
और बहुत ही जाहिल हूँ
मैं मेरी ग़लतियों का हासिल हूँ

ज़रा भी दिमाग़ नहीं है
मैं बस पूरा दिल हूँ
मैं मेरी ग़लतियों का हासिल हूँ

ना तेरी दोस्ती
ना प्यार के क़ाबिल हूँ
मैं मेरी ग़लतियों का हासिल हूँ

Advertisement