रसीदें
by apoorvmat
कुछ रसीदें मिली हैं
नीले कोट की जेबों में
सोचा
रखूँ संभाल कर
काम आ जाएँ कभी
कहीं पता नोट करने के
फिर ध्यान आया
अब स्मार्टफोन्स में
सब नोट हो जाता है
और वैसे भी आजकल
अपने घर का पता
कौन बताता है.
कुछ रसीदें मिली हैं
नीले कोट की जेबों में
सोचा
रखूँ संभाल कर
काम आ जाएँ कभी
कहीं पता नोट करने के
फिर ध्यान आया
अब स्मार्टफोन्स में
सब नोट हो जाता है
और वैसे भी आजकल
अपने घर का पता
कौन बताता है.
Mashallah! So beautiful.