Adhooree Baat

मत शुरू करो वह सिलसिला फिर
जिसे छोड़ कर चले जाओगे तुम
महीने बीत जाएंगे तुम्हारा हाल सुने

अचानक भेजोगे व्हाट्सऐप पर कोई फॉरवर्ड
फेसबुक पर हैप्पी बर्थडे लिख जाओगे तुम
साल हो जायंगे तुम्हारा हाल सुने

फिर एयरपोर्ट की व्यस्त चहल-पहल में
देख कर अनदेखा कर जाओगे तुम
एक अरसा हो जाएगा तुम्हारा हाल सुने

वो एक बात अब भी अधूरी है
बिन कहे बह जाओगे तुम
एक उम्र हो जायेगी तुम्हारा हाल सुने

Advertisement